88 ने कोरोना को दी मात, 54 नए संक्रमित मिले

अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6596 पहुंचा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 08:05 PM (IST)
88 ने कोरोना को दी मात, 54 नए संक्रमित मिले
88 ने कोरोना को दी मात, 54 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर व सोसायटी में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से होने वाली जांच को बढ़ा दिया है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 54 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6596 पहुंचा गया है। वहीं 88 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। अब जिले में ठीक होने वाले लोग की संख्या 5779 पहुंच गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह ने बताया कि मंगलवार को 1500 लोग की एंटीजन किट से जांच की गई है। जांच के दौरान संक्रमित मिले लोग को जिले के अलग-अलग कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकांश मरीज बिना लक्षण वाले हैं। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोग को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. ललित कुमार ने बताया कि बिना लक्षण वाले कई संक्रमितों ने होम आइसोलेट होने की इच्छा जताई थी। रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को ऐसे लोगों के घर भेजकर होम आइसोलेशन संबंधित सुविधाओं की जांच कराई गई। जांच के बाद कई लोग को होम आइसोलेट भी किया गया है। वर्तमान में 200 लोग होम आइसोलेट हैं। वहीं 461 लोग को होम आइसोलेट की अवधि पूरे होने के चलते नेगेटिव घोषित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी