सेमी फाइनल राउंड में टीमों ने रखें तर्क-वितर्क

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-62 स्थित आइएमएस लॉ कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय ऑनलाइन नेश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:12 AM (IST)
सेमी फाइनल राउंड में टीमों ने रखें तर्क-वितर्क
सेमी फाइनल राउंड में टीमों ने रखें तर्क-वितर्क

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-62 स्थित आइएमएस लॉ कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय ऑनलाइन नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। वहीं, प्रतियोगिता के सेमी फाइनल राउंड में चार टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ तर्क-वितर्क रखे। इस दौरान मूल्यांकन कर्ता के तौर पर उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के छह अधिवक्ताओं की दो कोर्ट रूम बनाई गई थी। इसमें हर कोर्ट रूम में तीन अधिवक्ताओं की टीम ने प्रतिभागियों के विधिक जानकारी का अवलोकन किया। आइएमएस लॉ कॉलेज के डीन प्रो. डॉ. केएस भाटी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा का क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फाइनल राउंड अब हर एक प्रतिभागियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को सफल बनाने में मूट कोर्ट सोसायटी की सह-संयोजक प्रो. प्रेमा जगदीश वर्मा का विशेष योगदान है।

chat bot
आपका साथी