चार कोरोना संक्रमितों की मौत, 229 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता नोएडा कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:37 PM (IST)
चार कोरोना संक्रमितों की मौत, 229 नए संक्रमित मिले
चार कोरोना संक्रमितों की मौत, 229 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को संक्रमित भले ही कम कम पाए गए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या अब 93 से बढ़कर 97 पहुंच गई है। पिछले 36 घंटे में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं एक संक्रमित की मौत चार अप्रैल की बताई जा रही है।

मंगलवार को बीते 24 घंटे में 229 लोग संक्रमित मिले हैं। जिससे अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27,984 हो गया है। सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़कर 1602 पहुंच गई है। 55 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 26,258 पहुंच गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि चार अप्रैल को 48 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जांच को कोरोना सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला को कोरोना संक्रमण था। वहीं रविवार देर रात इलाज के दौरान दनकौर निवासी 25 वर्षीय युवक की भी मौत हुई है। मृतक का ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में इलाज चल रहा था। वह पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। वहीं सोमवार को सेक्टर-76 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले 75 वर्षीय व 80 वर्षीय संक्रमित की भी मौत हुई है। दोनों बुजुर्ग सांस संबंधित गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। इनमें 80 वर्षीय संक्रमित की मौत नोएडा कोविड अस्पताल, तो वहीं 75 वर्षीय संक्रमित की मौत होम आइसोलेशन में रहने के दौरान हुई है। गौरतलब है मार्च के बाद अब अप्रैल में संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में मृत्यु दर 0.3 फीसद है। वहीं 5.2 फीसद केस सक्रिय हैं। जबकि 94.5 फीसद लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी