205 नए संक्रमित मिले, 114 ने दी कोरोना को मात

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 205 नए संक्रमित मिले वहीं 114 ने ²ढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:18 PM (IST)
205 नए संक्रमित मिले, 114 ने दी कोरोना को मात
205 नए संक्रमित मिले, 114 ने दी कोरोना को मात

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 205 नए संक्रमित मिले, वहीं 114 ने ²ढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,839 हो गया है। इनमें 1,225 सक्रिय है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रिकवरी रेट हर दिन बेहतर होता जा रहा है। अभी तक 16,546 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है। संक्रमण की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों के प्रयास जारी है। त्यौहारी सीजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। शनिवार को जिले में कुल 4,937 संदिग्धों की कोरोना जांच हुई। इनमें अलग-अलग मिठाईयों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 894 लोगों की एंटीजन व 450 की आरटी-पीसीआर जांच की। इसके अलावा अस्पतालों में रविवार को स्वास्थ्य विभाग विभिन्न होटलों में पहुंचकर जांच करेगा। शासन के आदेश पर यह अभियान 12 नवंबर तक चलाया जाएगा। बाक्स.

इन दिनों यहां-यहां होगी कोरोना जांच

एक नवंबर- रेस्त्रां

दो नवंबर- धार्मिक स्थल

तीन नवंबर- माल (सुरक्षाकर्मियों सहित)

चार नवंबर- इलेक्ट्रोनिक की दुकानें/वाहन शोरूम

पांच नवंबर- मूर्ति, उपहार व दीया बनाने वालों की

6 नवंबर - पटाखा बाजार

7 नंवबर - धार्मिक स्थल

8 नवंबर- मिठाइयों की दुकानों पर

9 नवंबर- मूर्ति, उपहार व दीया बनाने वालों की

10 नंवबर- पटाखा बाजार

11 नवंबर- माल (सुरक्षाकर्मियों सहित)

12 नवंबर- इलेक्ट्रोनिक की दुकानें/वाहन शोरूम

chat bot
आपका साथी