भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर तहसील पर बिना सूचना के धरने पर बैठने के मामले में प्रशासन की तरफ से भारतीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 12:58 AM (IST)
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर तहसील पर बिना सूचना के धरने पर बैठने के मामले में प्रशासन की तरफ से भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र ¨सह चरौली के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन की तरफ से जेवर कोतवाली प्रभारी को पत्र भेजकर कहा गया कि बिना बताए संगठन के 50 से 60 लोगों ने जेवर तहसील परिसर में धरना दिया और नारेबाजी की। पत्र में यह भी कहा गया है कि तहसील परिसर के नजारत कार्यालय, अनुभाग राजस्व निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को संगठन के लोगों ने सरकारी कामकाज करने से रोका। तहसील परिसर में ताला बंदी कर दी। समझाने पर भी नहीं माने और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को सूचना दी। पत्र भेजकर प्रशासन ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रशासन के पत्र का संज्ञान लेते हुए महेंद्र ¨सह चरौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेवर कोतवाली प्रभारी राजपाल ¨सह तोमर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी