सिपाही की मौत के बाद सभी थानों में वायरिंग की जाच

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-39 थाने की बैरक में शनिवार को करंट लगने से सिपाही की मौत के बाद रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 11:01 PM (IST)
सिपाही की मौत के बाद सभी थानों में वायरिंग की जाच
सिपाही की मौत के बाद सभी थानों में वायरिंग की जाच

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-39 थाने की बैरक में शनिवार को करंट लगने से सिपाही की मौत के बाद रविवार को शहर के सभी कोतवाली में बने बैरक में बिजली के तारों की जाच की गई। सीलन रोकने के लिए कोतवाली की छतों पर सफाई की गई है। उधर, पुलिस लाइन में मृतक सिपाही अनुज मलिक को श्रद्धाजलि दी गई।

शनिवार शाम कोतवाली सेक्टर-39 के बैरक के बाथरूम में अनुज मलिक कपड़े धो रहा था। इसी दौरान उसने लोहे के तार पर कपड़ा डाला। तार बिल्डिंग के ग्रिल से बंधा था। जिसमें करंट आ रहा था। तार पर कपड़े फैलाने के दौरान अनुज को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मूल रुप से शामली के फुगाना गाव का रहने वाला था। वर्ष 2016 में सिपाही के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस में उसकी भर्ती हुई थी। ट्रेनिंग के बाद से ही वह कोतवाली सेक्टर-39 में तैनात था। थाना परिसर में बने बैरक में ही वह रहता था। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को सभी कोतवाली की वायरिंग दिखवाई गई है। जहा कहीं भी कमी मिली उसे ठीक कराया गया है। तय हुआ है कि किसी भी थाने में कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार का प्रयोग नहीं होगा। सिर्फ नायलोन या प्लास्टिक के तार ही कपड़े सुखाने के लिए प्रयोग किए जाएंगे। सभी कोतवाली की छत की भी सफाई कराई गई है। जिससे सीलन की समस्या ना रहे।

chat bot
आपका साथी