ईएसआई अस्पताल में नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी

जासं ग्रेटर नोएडा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में कार्यालय खोलकर ठगों ने सात लोगों को निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 07:02 PM (IST)
ईएसआई अस्पताल में नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी
ईएसआई अस्पताल में नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी

जासं, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में कार्यालय खोलकर ठगों ने सात लोगों को निशाना बनाया। नोएडा स्थित ईएसआई अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार्यालय बंद कर आरोपित फरार हैं। ठगों ने अल्फा दो सेक्टर में कार्यालय खोला था। लोगों को बताया था कि अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की नौकरी मिलेगी। हर व्यक्ति से दो से ढ़ाई लाख रुपये लिए थे। कुछ सप्ताह में आफर लेटर देने का वादा किया था। निर्धारित अवधि के बाद भी लेटर न मिलने पर पीड़ितों ने कार्यालय पहुंचकर संपर्क करना चाहा, तो देखा कि वहां ताला लगा है। आरोपितों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपितों ने पूर्व में भी कई लोगों से ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी