ग्रेनो में दूषित पानी से बीमार हो रहे हैं लोग

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य व

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 09:49 PM (IST)
ग्रेनो में दूषित पानी से बीमार हो रहे हैं लोग

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। गंदगी की सफाई न होने व बरसात के चलते लोग वायरल व मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बिसरख ब्लाक के मिलक लच्छी गांव में संक्रामक बीमारी से गांव के सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं। हालांकि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया था। गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को मिलक लच्छी गांव में शिविर लगाकर करीब 106 लोगों की जांच की थी। जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास बीमार ग्रामीणों को देने के लिए पर्याप्त दवा तक नहीं थी। अभी भी इस गांव के लोग क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं गांव में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण व जगह-जगह फैली गंदगी की सफाई न होने से गांव के लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को सेक्टरों व गांवों में जाकर बीमार लोगों के लिए जांच शिविर लगाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी