अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस असफल साबित हो रही है। इसका प्रम

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 06:51 PM (IST)
अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा :

शहर में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस असफल साबित हो रही है। इसका प्रमुख कारण शहर की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी काफी कम होना है। खासकर रात के समय सड़कों से पुलिस नदारद रहती है। पुलिस की सुस्ती का ही फायदा उठाते हुए बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पूरे शहर में कहीं भी स्थाई चेकपोस्ट नहीं है, जिसकी वजह से बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

--

पुलिस चेकिंग की खुली पोल : पुलिस अधिकारी शहर में पुलिस गस्त और चेकिंग को लेकर तमाम दावे करते हैं। लेकिन शुक्रवार रात शराब तस्कर को पकड़ने के लिए सेक्टर 24 पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान पुलिस चेकिंग की पोल खुल गई। एक पीसीआर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से कोतवाली सेक्टर 39 और सेक्टर 20 क्षेत्र में करीब 15 मिनट में पांच किलो मीटर तक पीछा किया। वायरलेस सेट पर लगातार संबंधित थाने की पुलिस से सहयोग के लिए संदेश दिया, लेकिन एक जगह भी पुलिस पीकेट नहीं मिली। न ही सड़क पर कहीं पुलिस की मौजूदगी थी।

--

बार्डर पर भी नहीं होती चेकिंग :

दिल्ली को जोड़ने के लिए कालिंदी कुंज, डीएनडी, चिल्ला, वसुंधरा के अलावा झुंडपुरा और हरिदर्शन प्रमुख बार्डर है। शहर में बदमाश वारदात को अंजाम देकर दिल्ली और गाजियाबाद के खोड़ा में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए और चुनौती होता है। इसके बाद भी किसी बार्डर पर पुलिस का स्थाई चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग नहीं की जाती है। न ही पूरे शहर में कहीं स्थाई चेकपोस्ट है।

--

शहर में लगातार चेकिंग होती है। पिछले कुछ समय में हुए अपराध में कई बड़े मामले का खुलासा किया गया है। शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान भी अन्य थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी।

दिनेश यादव, एसपी सिटी।

chat bot
आपका साथी