सीबीएसई 12वीं में मैथिली देश की दूसरे नंबर की टॉपर

जागरण संवाददाता, नोएडा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 06:45 AM (IST)
सीबीएसई 12वीं में मैथिली देश की दूसरे नंबर की टॉपर

जागरण संवाददाता, नोएडा :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को करीब 12 बजे घोषित किया गया। इसमें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की मैथिली मिश्रा देश में दूसरे नंबर की टॉपर बनी हैं, साथ ही जिले में टॉप किया है। एमिटी की ही दूसरी छात्रा रायना बनर्जी जिले में दूसरे नंबर पर रही, जबकि डीपीएस ग्रेटर नोएडा की उन्नति बोस जिले में तीसरे स्थान रही हैं।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मैथिली मिश्रा देश में दूसरे नंबर और जिले में पहले नंबर की टॉपर हैं। वह मां अपर्णा झा, पिता बृज किशोर मिश्रा व भाई सिद्धत के साथ नोएडा के सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट में रहती हैं। वह मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। मैथिली ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 99 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। वे आर्ट स्ट्रीम की छात्रा हैं। जिले में दूसरे नंबर की टॉपर रायना बनर्जी रही हैं। रायना अपनी मां रीता बनर्जी और पिता सब्य साजी बनर्जी के साथ सेक्टर 26 के ए ब्लॉक में रहती हैं। रायना की मां हाउस वाइफ हैं, जबकि उनके पिता ताज होटल के एचआर विभाग में तैनात हैं। रायना ने पीसीएम वर्ग में 98.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी में 95, भौतिक विज्ञान में 98, गणित में 98, रसायन विज्ञान में 99, बायोटेक 100 और मूर्तिकला में 100 अंक पाए हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई की परीक्षा मार्च में हुई थी। इसमें नोएडा स्थित स्कूलों में करीब 6582 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से करीब 97 फीसद छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

chat bot
आपका साथी