जननी सुरक्षा का आनलॉइन होगा भुगतान

जागरण संवाददाता,नोएडा जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता को अब चेक से भुगतान करने के बजाए आन लाइन भ

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 09:21 PM (IST)
जननी सुरक्षा का आनलॉइन होगा भुगतान

जागरण संवाददाता,नोएडा

जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता को अब चेक से भुगतान करने के बजाए आन लाइन भुगतान किया जाएगा। मंगलवार से महिलाओं को चेक देना बंद कर दिया गया। कई जिलों में चेक से भुगतान करने के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जिसके बाद शासन स्तर से यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन दस से बारह प्रसव होते हैं। प्रसूताओं को खानपान एवं बच्चे की देखभाल के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डेढ़ हजार व नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भुगतान एक हजार रुपये का भुगतान किया जाता है।

मजदूर वर्ग की प्रसूताओं को होगी परेशानी

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लाखों श्रमिक परिवार सहित जिले में रहते हैं। लेकिन इन महिलाओं के बैंक एकाउंट न होने से अब जननी सुरक्षा का लाभ मिलने में परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी