हल्दौनी के प्रधान के खिलाफ जांच शुरू

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : हल्दौनी के ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यो में गड़बड़ी कर गबन कर

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:58 PM (IST)
हल्दौनी के प्रधान के खिलाफ जांच शुरू

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

हल्दौनी के ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यो में गड़बड़ी कर गबन करने के आरोप की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी चंद्रकांत ने जांच कार्य पंचायती राज अधिकारी जयदीप त्रिपाठी को सौंपी है। एक माह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाए थे कि ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यो में गड़बड़ी की है। विकास के लिए आए धन में गबन किया गया है। मुरसलीन आदि ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर फिर से ग्राम प्रधान की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के रास्तों में खड़ंजा, सीसी रोड व नालियों के निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाई गई। कुछ समय बाद ही वह टूट गई है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए। डीएम के आदेश की प्रति शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जयदीप त्रिपाठी को मिल गई। उन्होंने बताया कि वह एक माह में जांच पूरी कर डीएम को रिपोर्ट सौंप देंगे। ग्राम प्रधान, ग्रामीण और आरोप लगाने वाले लोगों के शीघ्र बयान लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी