छात्राओं को दिखाई गणितज्ञ रामानुज पर फिल्म

जागरण संवाददाता, नोएडा : छात्राओं का गणित के प्रति रुझान बढ़ाने और इसे पढ़ने को प्रेरित करने के लिए

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 04:09 AM (IST)
छात्राओं को दिखाई गणितज्ञ रामानुज पर फिल्म

जागरण संवाददाता, नोएडा : छात्राओं का गणित के प्रति रुझान बढ़ाने और इसे पढ़ने को प्रेरित करने के लिए सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कालेज में गणित सप्ताह मना रहा है। सप्ताह के तीसरे दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज पर छात्राओं को कालेज परिसर में तीन घंटे की फिल्म दिखाई। इसके साथ ही गणित संबंधी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसमें कालेज के सीनियर और जूनियर दोनों ही वर्ग की छात्राओं को शामिल होने का मौका मिला।

महामाया बालिका इंटर कालेज के परिसर में 16 दिसंबर को गणित सप्ताह शुरू हुआ। यह सोमवार तक चलेगा। इसे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की 125 वीं साल गिरह के अवसर पर मनाया जा रहा है। कालेज परिसर में बृहस्पतिवार को जूनियर और सीनियर वर्ग की छात्राओं को महान गणितज्ञ से परिचित कराने के लिए फिल्म दिखाई गई। यह तीन घंटे की फिल्म श्रीनिवास के पढ़ाई लिखाई और गणित विषय में की गई खोजों को दिखाया गया। इसके बाद छात्राओं के लिए गणित पर आधारित करीब आधा दर्जन प्रतियोगिताएं व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें भाग लेनी वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कालेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा चौधरी ने बताया कि छात्राओं के लिए गणित का माहौल पैदा करने और उन्हे प्रेरित करने के लिए गणित सप्ताह मनाया जा रहा है। इससे छात्राओं को गणित की जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी