'यज्ञ से मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें'

खतौली (मुजफ्फरनगर) : विश्व ¨हदू परिषद, खतौली की बैठक में संतों के आह्वान पर 18 से 31 मार्च तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 11:21 PM (IST)
'यज्ञ से मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें'
'यज्ञ से मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें'

खतौली (मुजफ्फरनगर) : विश्व ¨हदू परिषद, खतौली की बैठक में संतों के आह्वान पर 18 से 31 मार्च तक लोगों से जप व यज्ञ कर श्रीराम मंदिर के निर्माण की बाधा को दूर करने की प्रार्थना करने की अपील की गई। विहिप 31 मार्च को हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती आयोजित करेगा।

मुकुंद मार्केट स्थित प्रदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में विहिप के प्रांत सह मंत्री डॉ. चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए संतों ने ¨हदू समाज से 18 से 31 मार्च तक जप यज्ञ का करने का आह्वान किया है। सभी को 18 मार्च से अपने ईष्टदेव की एक अतिरिक्त माला का जाप करना चाहिए। 31 मार्च को विहिप हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती आयोजित करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नवरात्रों में प्रखंड व खंड स्तर पर नववर्ष, राम महोत्सव, हनुमान महोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी जाति कोई भी हो, पर हम सब भारत मां के पुत्र हैं, एक रक्त है। ¨हदू हम सब एक है का भाव जिस दिन हमारे अंदर समा जाएगा, उस दिन दुनिया की कोई ताकत ¨हदू धर्म व संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र नहीं रच पाएगी। बैठक में प्रवीण गुप्ता, जयपाल ¨सह, प्रदीप ¨सह, आतिश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जयवंश शर्मा, दिनेश वाल्मीकि, ठाकुर प्रसाद व शुभम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी