मुठभेड़ में दो वांछित दबोचे

क्षेत्र के गोयला गांव निवासी दो वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गोयला गांव निवासी जीतेंद्र व गौरव टॉप-10 बदमाश हैं। दोनो आरोपितों ने गांव में ही एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर धमकी दी थी। उक्त मामले में शाहपुर थाने में एससी-एसटी में दर्ज मुकदमे में दोनों फरार चल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:59 PM (IST)
मुठभेड़ में दो वांछित दबोचे
मुठभेड़ में दो वांछित दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। क्षेत्र के गोयला गांव निवासी दो वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गोयला गांव निवासी जीतेंद्र व गौरव टॉप-10 बदमाश हैं। दोनो आरोपितों ने गांव में ही एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर धमकी दी थी। उक्त मामले में शाहपुर थाने में एससी-एसटी में दर्ज मुकदमे में दोनों फरार चल रहे थे। मंगलवार रात मीरापुर पुलिस चौकी के पास मंधेड़ा-मीरापुर मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है। वांछितों के कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक, 315 बोर के 2 तमंचे, 4 कारतूस व दो खोखे बरामद हुए हैं। दोनो आरोपित पूर्व में भी हत्या, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर आदि गंभीर धाराओं में जेल जा चुके है। तथा थाना खतौली के चर्चित ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में हरियाणा के तीन युवकों को जान से मारने व लाश को खतौली गंगनहर में उनकी स्कार्पियो कार समेत डालने में भी शामिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी