हल्दी दूध और काढा पीकर जीत ली कोरोना से जंग

जेएनएन मुजफ्फरनगर जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सीमा यादव ने हल्दी दूध और काढ़ा का सेव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:37 PM (IST)
हल्दी दूध और काढा पीकर जीत ली कोरोना से जंग
हल्दी दूध और काढा पीकर जीत ली कोरोना से जंग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर : जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सीमा यादव ने हल्दी दूध और काढ़ा का सेवन कर ही कोरोना वायरस संक्रमण को हरा दिया। लेबर रूम में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुई सीमा यादव ने कोरोना से डरे बिना मन को शांत रखा और एक सप्ताह में ही वह कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर निकल आई। अब वह अन्य संक्रमितों को हिम्मत और धैर्य के लिए प्रेरित कर रही हैं।

संक्रमण के इस दौर में कर्तव्य का निर्वहन करना भारी पड़ रहा है। बावजूद हिम्मत दिखाने वालों का भाग्य भी साथ दे रहा है। जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सीमा यादव ऐसे लोगों में से एक हैं। सीमा यादव बताती हैं कि बखर तथा अन्य लक्षण नजर आने पर उन्होंने अपनी कोविड-19 जांच कराई थी। बताया कि 25 अप्रैल को उन्हें अपने संक्रमित होने की जानकारी मिली तो वह गंगारामपुरा स्थित अपने आवास में क्वारंटाइन हो गई। बताती है कि उन्होंने मन को शांत रखा तथा सकारात्मक ²ष्टिकोण अपनाते हुए देशी दवाइयों का सहारा लिया। बताया कि उन्होंने होम आइसोलेशन के दौरान हल्दी दूध तथा काढ़ा का सेवन किया। बार-बार हल्दी दूध तथा काढ़ा पीने से उन्हें लगातार उनकी हालत में सुधार दिखाई दिया। सीमा यादव बताती हैं कि उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर दवा भी ली तथा योगा किया। जिसके बाद एक मई को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और तीन मई से उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली।

लूटपाट करने वाले बदमाश पकड़े

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने मंडावली बांगर तिराहे से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीन दिन पूर्व दीपक पुत्र सुभाष निवासी गोयला, दीपक फाइनेंस का पैसा इकट्ठा कर शाहपुर जा रहे थे। रास्ते में तमंचे से अंकित करते हुए बदमाशों ने दोनों से 32000 लूट लिए थे। शनिवार को पुलिस ने लूटपाट के आरोपित सचिन उर्फ गुल्लू पुत्र मुकेश, आकाश पुत्र सचिन निवासी गांव किताश से तमंचा, चाकू साढ़े नौ हजार रूपये बरामद किए हैं। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। संसू।

-----

मीट की दुकान पर काटा चालान

खतौली: लाक डाउन के चलते मीट की दुकानें बंद है। शनिवार की सुबह पुलिस को बुढ़ाना रोड पर मीट की बिक्री की सूचना मिली। पुलिस ने मीट की दुकान पर छापा मारा। यहां ग्राहकों की भीड़ लगी मिली। पुलिस ने ग्राहकों के चालान काटा। वहीं मीट बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।-जासं

-----

हादसे में बाइक सवार घायल

खतौली: राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर केएफसी होटल के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दुष्यंत पुत्र सेवारात गांव जैतपुर थाना भौराकलां व विक्रांत पुत्र रविद्र मिल मंसूरपुर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर भेज दिया है। बाइक सवार मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रहे थे। घटना के बाद कार चालक भाग गया।

chat bot
आपका साथी