बदमाश चादर लूट ले गए, नकदी बची

कस्बे के केनरा बैंक से नकदी निकालकर गांव लौट रहे ग्रामीण से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश तमंचा दिखाकर उसकी चादर लूट ले गये। रुपये लूट लिए जाने का शोर मचाते हुए ग्रामीण ने बाइक पीछे दौड़ लगाई तथा थाने पहुंचकर गुहार लगाई। बाद में नकदी उसकी जेब से मिलने पर मामले का पटाक्षेप हो गया तथा बदमाशों की तलाश को दौड़भाग कर रही पुलिस ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:54 PM (IST)
बदमाश चादर लूट ले गए, नकदी बची
बदमाश चादर लूट ले गए, नकदी बची

बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर): कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी कूड़ा सिंह पुत्र लखी सिंह गुरुवार दोपहर कैनरा बैंक से 25 हजार की नकदी निकालने आया था। ग्रामीण बैंक से नकदी निकालकर गांव के लिए चला तो कांधला मार्ग पर बाइक से उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उसकी चादर छीन ली। ग्रामीण ने शोर मचाते हुए बाइक का पीछा कर लोगों को लूट होने की जानकारी दी। थाने तक पहुंचे पीड़ित ने थाने में अपने साथ लूट की जानकारी दी तो पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की तथा बैंक आदि के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसके बाद ग्रामीण ने बैंक से निकाली नकदी उसकी जेब में रखी होना बताया और कहा कि बदमाशों को देखकर हड़बड़ी में वह नकदी के जेब में रखी होने की बात भूल गया था। नकदी मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि नकदी की लूट नहीं हुई थी। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी