रविदास जंयती पर शोभायात्रा निकाली

क्षेत्र के गांव कुरालसी, परासौली व हुसैनपुर गांवों में संत रविदास के जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:02 AM (IST)
रविदास जंयती पर शोभायात्रा निकाली
रविदास जंयती पर शोभायात्रा निकाली

बुढ़ाना : क्षेत्र के गांव कुरालसी, परासौली व हुसैनपुर गांवों में संत रविदास के जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। क्षेत्र के गांव कुरालसी में जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ ¨सह ने फीता काटकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान रविदास यात्रा पूरे गांव में ढोल नंगाड़े व डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ निकाली गई। इस दौरान मोनू मलिक, हिमांशु संगल, राकेश, मामचंद प्रधान, रामकुमार, ओमपाल, लोकेंद्र, मास्टर दिनेश, संजय राणा, भूपेंद्र मिस्त्री आदि रहे। उधर, परासौली गांव में भी संत शिरोमणी रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। गांव की हरिजन चौपाल से शोभा यात्रा आरंभ हुई। इस दौरान राकेश कुमार, सोमपाल, सुभाष, राजेंद्र, करण व रजनीश आदि मौजूद रहे।

संसू, जानसठ : मंगलवार को क्षेत्र के कई गांवों में संत रविदास जी की 642 वीं जयंती सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर गांव गढ़ी एवं तिसंग में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व दोनों गांवों में वक्ताओं ने कहा कि मीरा के गुरु रहे संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा का मंत्र दिया था। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में उनके जन्म स्थान काशी में स्थित उनके भव्य मंदिर में तीन दिन तक उत्सव मनाया जाता है। आयोजन में संजीव कुमार, भवन ¨सह, संदीप, सतपाल, भूरा, प्रमोद कुमार व जयपाल आदि का सहयोग रहा।

जासं, खतौली : मंगलवार को संत रविदास जयंती को लेकर उनके अनुयाइयों में उत्साह रहा। यहां संत रविदास के मंदिरों को फूलों व झालरों से सजाया गया। सुबह हवन व पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। मेन जीटी रोड स्थित संत रविदास मंदिर में हवन हुआ। श्रद्धालुओं ने संत रविदास की पूजा-अर्चना की। इसके अलावा फलावदा रोड भूड़, गालिबपुर, फुलत, बड़सू, मोहिउद्दीनपुर, चंदसीना, ¨सकरदपुर कलां, सठेड़ी आदि गांवों में भी बैंडबाजों व झांकियों के साथ गली-मोहल्लों में शोभायात्रा निकाली गई। गांव सिकंदरपुर कलां में संत रविदास शोभायात्रा का बसपा नेता हाजी जावेद ने उद्घाटन किया। गांव चंदसीना में निकाली गई शोभायात्रा में प्रधान बुद्ध ¨सह, पूर्व प्रधान मुकेश, ब्रजपाल, जसरत, हरपाल आदि का सहयोग रहा।

संसू, छपार : संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर बसेड़ा गांव में रविदास मंदिर पर पांच दिवसीय विशाल मेले का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व विधायक अनिल कुमार ने संत रविदास के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। पूर्व प्रधान धर्मवीर ¨सह ने बताया कि रविदास जयंती पर प्रतिवर्ष पांच दिवसीय मेला, विशाल दंगल व शोभायात्रा निकाली जाती है। मुख्य रूप से गौरव कुमार, मांगेराम त्यागी, तिलकराम, रामकिशन, महक ¨सह, नाहर ¨सह, भोपाल, छविलाल, समेरचंद्र, राजन आदि उपस्थित रहे। कस्बा छपार में भी संत रविदास जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा जयभगवान, रामपुर तिराहा, बढेड़ी, दतियाना आदि गांवों में भी जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी