एसएसपी दफ्तर पर धक्का-मुक्की, पांच गिरफ्तार

खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को एसएसपी कार्यालय गए पांच लोगों को हंगामे व धक्का-मुक्की के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पांचो लोगों का चालान शांति भंग की धाराओं में कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:51 PM (IST)
एसएसपी दफ्तर पर धक्का-मुक्की, पांच गिरफ्तार
एसएसपी दफ्तर पर धक्का-मुक्की, पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : खुदकशी के लिए उकसाने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को एसएसपी कार्यालय गए पांच लोगों को हंगामे और धक्का-मुक्की के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पांचों लोगों का चालान शांतिभंग की धाराओं में कर दिया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा में एक सप्ताह पूर्व आठ माह की विवाहिता नगमा ने पड़ोस के एक दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपने मायके में फंदे से लटककर खुदकशी कर ली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था। इस मामले में पीड़ित परिजनों की और से आरोपित पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर खुदकशी के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने हाजीपुरा निवासी मुख्य आरोपित शाहवेज व उसके भाई शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को नगमा के परिजनों के साथ कुछ लोग एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से थाना सिविल लाइन पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आरोपितों का पक्ष ले रही है। कहा कि मुख्य आरोपित के पिता यासीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उसे छोड़ दिया। इस दौरान एसएसपी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान सीओ सिटी हरीश भदौरिया सहित थाना सिविल लाइन पुलिस भी वहां पहुंच गई। हंगामा होते देख एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने हंगामा करने के आरोपित इरफान अलवी निवासी मिमलाना रोड को हिरासत में ले लिया। पुलिस जैसे ही उसको गिरफ्तार कर गाड़ी में डालकर चली तो बाकि लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोग पुलिस की गाड़ी पर भी चढ़ गए, जिसके बाद उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इससे गुस्साई पुलिस ने हंगामा करने वाले हाजी अमीर अहमद निवासी महमूदनगर, इसरार निवासी सुभाष नगर, वाजिद निवासी हाजीपुरा व मुस्तकीम निवासी महमूदनगर को हिरासत में ले लिया और शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी