मतदाता दिवस पर ली गई मतदान के लिए शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ ली गई। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने जानसठ तहसील के सभी कर्मचारियों के साथ मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इसका उपयोग हमें जरूर करना चाहिए। हमारे मतदान से ही सरकार बनती है। यदि हम मतदान के प्रति उदासीन रहे तो गलत व्यक्ति का चयन हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 11:37 PM (IST)
मतदाता दिवस पर ली गई मतदान के लिए शपथ
मतदाता दिवस पर ली गई मतदान के लिए शपथ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ ली गई। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने जानसठ तहसील के सभी कर्मचारियों के साथ मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इसका उपयोग हमें जरूर करना चाहिए। हमारे मतदान से ही सरकार बनती है। यदि हम मतदान के प्रति उदासीन रहे तो गलत व्यक्ति का चयन हो सकता है। इसलिए हमे जागरूक रहकर मतदान करके एक अच्छी सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता स्थलों पर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। कस्बे के डीएवी इंटर कालेज समेत कई शिक्षण संस्थाओं में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना में मतदाता दिवस पर तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित किए गए।

तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डा. राजीव कुमार ने किया। एसडीएम अरुण कुमार ने सभी लोगों से मतदाता जागरूकता अभियान में असहयोग देने की अपील करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'सुगम, समावेशी व सहभागी निर्वाचन' के विषय में जानकारी दी। आर्य कन्या इंटर कालेज से शिरीन खान व उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता हेतु कविता और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। मेपल्स एकेडमी से श्रेया गर्ग, दर्शना गिरी आदि की टीम ने प्रेरक भाषण और स्लोगन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। सभागार में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित करते हुए चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान सीओ विनय गौतम, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, प्रवीण कुमार व सुनील आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी