Muzaffarnagar: बारात में घुड़चढ़ी के दौरान नोट लुटाते-लुटाते खुद ही लुट गए, जेबकतरों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा

Muzaffarnagar बरात की घुडचढ़ी के दौरान चोरों ने दूल्हे समेत कई लोगों की जेब काट ली। कई बरातियों के पर्स चोरी कर लिए। यहां तक कि घोडी पर बैठे दूल्हे की जेब से भी पर्स साफ कर दिया

By Sandeep KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Feb 2023 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2023 03:29 AM (IST)
Muzaffarnagar: बारात में घुड़चढ़ी के दौरान नोट लुटाते-लुटाते खुद ही लुट गए, जेबकतरों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा
Muzaffarnagar: बारात में घुड़चढ़ी के दौरान जेबकतरों ने दूल्हे की काट ली जेब : जागरण

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में बरात की घुडचढ़ी के दौरान चोरों ने दूल्हे समेत कई लोगों की जेब काट ली। कई बरातियों के पर्स चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।

बीती 27 जनवरी को गांव बिलासपुर निवासी जगतसिंह सैनी की बेटी की बरात शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव जमालपुर से आइ थी। अनुज सैनी पूरी बात लेकर गांव बिलासपुर पहुंचा था। जब घुडचढ़ी शुरू हुई तो बरातियों ने डीजे की धुन पर डांस करना शुरू किया, इसी दौरान शातिर जेबतराशों का गिरोह बरात में शामिल हो गया और एक के बाद एक बरातियों की जेब पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया।

यहां तक कि इस दौरान घोडी पर बैठे दूल्हे अनुज सैनी और उसके बहनोई कन्हैया सैनी की जेब से भी उनके पर्स साफ कर दिया गया, लेकिन फिल्मी गानों की धुन पर झूम रहे किसी भी बाराती को जेबतराशी की इस घटना की भनक तक नहीं लग सकी।

दूल्हे समेत अन्य बारातियों की जेब कट गई

जब बारात जगतसिंह के घर तक पहुंची, तब दूल्हे समेत अन्य बारातियों को जेब कटने की जानकारी हुई, जिसके बाद जगतसिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने जेबतराशों की तलाश की, लेकिन कोई भी उनके हत्थे नहीं चढा।

वीडियो रिकॉर्डिंग जेबकतरों का पूरा गिरोह कैद

जब शनिवार को बरातियों को घुडचढ़ी की वीडियो रिकॉर्डिंग मिली तो उसमें जेबकतरों का पूरा गिरोह कैद मिला। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी