प्रेक्षक बोले, निर्भीक होकर करें मतदान

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रेक्षक ने रविवार अति संवेदनशील गांवों के बूथों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से बातचीत कर निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रेक्षक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:40 PM (IST)
प्रेक्षक बोले, निर्भीक होकर करें मतदान
प्रेक्षक बोले, निर्भीक होकर करें मतदान

संसू, भोपा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रेक्षक ने रविवार अति संवेदनशील गांवों के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रेक्षक ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रेक्षक लक्ष्मण आइजी केरला रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव जौली पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्रों पर बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने सावेज, नईम, इमरान, बिजेंद्र, सूरज आदि मतदाताओं से मतदान में आने वाली कठिनाइयों बारे में जानकारी ली तथा प्रभारी निरीक्षक भोपा से वर्ष 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे व पिछले कुछ समय में हुए किसी संवेदनशील आपराधिक मामले के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षक ने बूथों के सामने अधिकारियों के नंबर लिखवाने के आदेश दिए, उन्होंने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान सीओ भोपा राम मोहन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक भोपा एमएस गिल, चौकी प्रभारी गुरबचन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी