मेरठ एसटीएफ का छापा, अवैध तेल पकड़ा

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। अवैध कारोबार का सरगना है मेरठ का योगेश।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:15 PM (IST)
मेरठ एसटीएफ का छापा, अवैध तेल पकड़ा
मेरठ एसटीएफ का छापा, अवैध तेल पकड़ा

मीरापुर : मेरठ की एसटीएफ टीम ने मीरापुर पुलिस की मदद से सिकरेड़ा गांव में छापा मारकर बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल पकड़ा है। पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पकड़े गए लोगों का सरगना काफी समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है और पहले भी जेल जा चुका है।

मेरठ एसटीएफ के सीओ ब्रिजेश कुमार के नेतृत्व में मीरापुर पुलिस की मदद से बुधवार शाम सिकरेड़ा के पास एक मकान में छापा मारकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने वहां से करीब 15 हजार लीटर पेट्रोल व करीब 300 लीटर डीजल भी बरामद किया है। सीओ ने बताया कि उन्हें मेरठ के एक व्यक्ति के इस व्यवसाय में शामिल होने की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने सूचना एकत्रित करके मीरापुर पुलिस की मदद से सिकरेड़ा में छापा मारकर इस गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में योगेशकुमार पुत्र महकार ¨सह निवासी टीपीनगर मेरठ, निक्कू पुत्र सहेंद्र ¨सह निवासी टांडी मेरठ, गोपाल पुत्र महिपाल निवासी टंढेड़ा मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र बुद्ध¨सह, गौरव पुत्र टीकाराम व दुष्यंत पुत्र सहेंद्र पाल निवासीगण सिकरेड़ा शामिल हैं। इनके पास से तेल का टैंकर भी बरामद किया है। डिपो से आने वाले टैंकरों से करते थे चोरी

पेट्रोल पंपों पर आने वाले टैंकरों से ड्राइवरों की मिलीभगत से तेल चोरी करते थे। सूत्रों की मानें तो वर्तमान में टैंकरों में एक ताला लगा होता है, जिसकी चाबी या तो डिपो में होती है या फिर पेट्रोल पंप के मालिक के पास, जिससे टैंकरों में से तेल चोरी करना असंभव होता है, लेकिन टैंकरों में लगने वाले लॉक की यह लोग डुप्लीकेट चाबी बनाकर उससे ताला खोलकर तेल चोरी करते थे। दस रुपये लीटर कम में बेचते थे तेल

आरोपितों ने बताया कि वह लोग ड्राइवरों से 30 रुपये लीटर कम में तेल खरीदकर उसमें मिलावट कर बाजार मूल्य से दस रुपये कम में तेल बेच देते थे। कई पेट्रोल पंप मालिक भी इनसे तेल खरीदते थे। इसके अलावा भी यह लोग गांव-देहात में अवैध रूप से तेल बेचने वालों को तेल सप्लाई करते थे। आरोपितों ने बताया कि वह इस गोरखधंधे में कई सालों से हैं। टीम का सरगना योगेश कुमार है, वह पहले भी तेल के मामले में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी