माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में रविवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा में नौका विहार कर हनुमत धाम नक्षत्र वाटिका के दर्शन कर लाभ उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:07 AM (IST)
माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन । तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में रविवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा में नौका विहार कर हनुमत धाम नक्षत्र वाटिका के दर्शन कर लाभ उठाया।

रविवार की सुबह ही माघी पूर्णिमा के गंगा स्नान करने को श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद शुकदेव मंदिर, हनुमत धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा धाम, श्री गंगा मंदिर, दंडी आश्रम, अखंड धाम, मानव निर्माण योग आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आदि में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा महाभारत कालीन वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांध कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगने वाले श्रद्धालुओं की भी दिन भी भीड़ लगी रही। कारगिल शहीद स्मारक व ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज की समाधि पर भी श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया। नगरी के खिचड़ी वाले बाबा का आश्रम, उदासीन निर्वाण आश्रम, रविदास आश्रम आदि में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगा में नौका विहार और वाटिका में दर्शन करने को श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ रही। इस दौरान नगरी में मेले जैसा माहौल रहा। पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह पुलिस बल के साथ नगरी में घूमते रहे।

chat bot
आपका साथी