पुलिस-प्रशासन और एमसीए के बीच खेला सद्भावना मैच

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने मै˜री मैच में खूब जौहर दिखाए। मैच के बाद आल राउंडर प्रदर्शन पर एसएसपी और बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब सीडीओ आलोक यादव को संयुक्त रूप से दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 07:24 PM (IST)
पुलिस-प्रशासन और एमसीए के बीच खेला सद्भावना मैच
पुलिस-प्रशासन और एमसीए के बीच खेला सद्भावना मैच

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चौधरी चरणसिंह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पुलिस-प्रशासन और एमसीए के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें एक ओर पुलिस, प्रशासन की टीम रही, जबकि दूसरी ओर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने जौहर दिखाए। मैच के बाद आलराउंडर प्रदर्शन पर एसएसपी और बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब सीडीओ आलोक यादव को संयुक्त रूप से दिया गया।

मैच का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने ने मैच में टॉस उछाला और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस-प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पुलिस-प्रशासन टीम की शुरूआत बेहतर रही। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया। दारोगा वीरेंद्र कसाना ने 24, सीडीओ ने 15 ओर एसएसपी अभिषेक यादव ने 15 रनों का योगदान दिया। हालांकि एसपी सिटी ज्यादा नहीं खेल सके। एमसीए के गेंदबाज संजय चौधरी को तीन, विकास राठी को दो, मनोज पुंडीर, गौरव सिद्धार्थ और रोहित चौधरी को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीए की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाजों ने नौ ओवर में पुलिस-प्रशासन के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 84 रन बना दिए। दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने मैच में पकड़ बना ली। एमसीए की टीम ने दो विकेट खोए। खिलाड़ी मनोज पुंडीर और भीमसेन कंसल को एसएसपी-एसपी सिटी की गेंदबाजी ने एक-एक रन बनाने पर विवश कर दिया। अंत में ओवर समाप्त हो गए, जिस कारण पुलिस-प्रशासन की टीम 5 रनों से जीत गई। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी मैच में प्रतिभाग किया। विजेता टीम को एमसीए के चेयरमैन भीमसेन कंसल ने ट्रॉफी दी। ऑल राउंडर एसएसपी अभिषेक यादव, बेस्ट गेंदबाज एसपी सिटी सतपाल अंतिल, और बेस्ट बल्लेबाज गौरव, सीडीओ आलोक यादव को संयुक्त रूप से चुना गया। इस दौरान अजय जैन, संजय शर्मा, इंद्र माथुर, ओमदेव सिंह, सीओ नईमंडी हरीश भदौरिया, सीओ सदर कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी