जान की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन : विक्रम सैनी

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि वाहन चलाते समय जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि जनपद में लोग पुलिस के डर से ही हेलमेट व सीट बेल्ट लगाते हैं जबकि अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें इसकी आदत डालनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:36 PM (IST)
जान की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन : विक्रम सैनी
जान की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन : विक्रम सैनी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि वाहन चलाते समय जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि जनपद में लोग पुलिस के डर से ही हेलमेट व सीट बेल्ट लगाते हैं, जबकि अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें इसकी आदत डालनी होगी।

जिला पंचायत सभागार में 20 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि यदि बच्चे यातायात नियम का पालन नहीं करते तो अभिभावकों की भी यह जिम्मेदारी है कि उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि नियम पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सड़क दुर्घटनाओं की दर न्यूनतम है। वहां यह सब नियम पालन से ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की तुलना में जनपद में भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। यह सब यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क निर्माण के चलते हुआ है। उन्होंने एआरटीओ से कहा कि लिक रोड पर स्टाप का साइन बोर्ड अवश्य लगाया जाए एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाएं। सभागार में जनप्रतिनिधियों ने यातायात नियम पालन की शपथ भी दिलाई। इसके बाद यातायात नियम पालन जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन विनीत कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे। व्यापारियों ने किया अफसरों का सम्मान

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में व्यापारी और अधिकारी मिलन समारोह हुआ। इसमें महामंत्री प्रवीण जैन व संयोजक राकेश त्यागी ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी आदि का सम्मान किया।

इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल, सरदार बलविदर सिंह, पवन वर्मा, शशिकांत गर्ग, प्रवीण जैन आदि ने नगर पालिका दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण पर वार्ता की। बैठक में इम्तियाज खान, धीर सिंह, प्रतीक अरोरा, जयेन्द्र प्रकाश, किशन लाल नारंग, विजय कुच्छल, विजय मदान, देवराज पवार, सुशील कुमार, जसप्रीत, अनुज, चीनू जैन, सुमित मालिक, नीति सिघल, दीपा गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी