चेन्नई एक्सप्रेस लूटने वाला 35 हजारी गिरफ्तार

नकाबपोश बदमाशों के साथ मिलकर पहले चेन्नई और फिर सियालदह एक्सप्रेस में लूट व डकैती को अंजाम देने वाले 35 हजार के इनामी बदमाश को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उस पर जीआरपी सहारनपुर ने 10 व फतेहपुर जीआरपी ने 25 हजार का इनाम घोषित था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:01 AM (IST)
चेन्नई एक्सप्रेस लूटने वाला 35 हजारी गिरफ्तार
चेन्नई एक्सप्रेस लूटने वाला 35 हजारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नकाबपोश बदमाशों के साथ मिलकर पहले चेन्नई और फिर सियालदह एक्सप्रेस में लूट व डकैती को अंजाम देने वाले 35 हजार के इनामी बदमाश को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उस पर जीआरपी सहारनपुर ने 10 व फतेहपुर जीआरपी ने 25 हजार का इनाम घोषित था।

थाना जीआरपी प्रभारी एनआर कर्दम ने बताया कि शनिवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों में लूट तथा डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश कन्हैया पुत्र स्व. मुरारी निवासी खानपुर कलां थाना झिझाना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे तमंचा बरामद हुआ।

थाना जीआरपी प्रभारी ने बताया कि चेन्नई से देहरादून जाने वाली 12687 चेन्नई एक्सप्रेस 16 मार्च 2019 को रात लगभग सवा दो बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। सहारनपुर से ढाई बजे देहरादून के लिए रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन बलियाखेड़ी ब्लाक के हिडन केबिन के पास पहुंची तभी चेन खींचकर ट्रेन रोक दी गई और नकाबपोश बदमाशों ने यात्रियों से लाखों रुपये की नगदी लूट ली थी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में वाराणसी से गाजियाबाद जा रही सियालदह एक्सप्रेस को भी फतेहपुर के समीप रेड सिग्नल पर लूट लिया गया था। लूट की उक्त घटना के बाद कुछ बदमाश पकड़े गए थे, जिनसे लूट का माल बरामद हुआ था। तब से कन्हैया वांछित चल रहा था।

chat bot
आपका साथी