बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन के आह्वान पर बीएसएनएल कर्मचारी मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:04 AM (IST)
बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

खतौली : ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन के आह्वान पर बीएसएनएल कर्मचारी मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने टेलीफोन एक्सचेंज पर धरना दिया। भारत सरकार की नीतियों पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की। बताया कि सरकार की गलत नीतियों ने बीएसएनएल को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। कर्मचारियों ने 4-जी जल्द से जल्द बीएसएनएल में लागू करने, पेंशन अंशदान मूल वेतन के आधार पर देने, वेतन बढ़ोतरी एक जनवरी 2017 से लागू करने और बीएसएनएल की संपत्ति बीएसएनएल को ही हस्तांतरित किए जाने की मांग की। कर्मचारियों ने उनकी मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी हैं। बुढ़ाना: बीएसएनएल कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के तहत दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने उपमंडल अभियंता बुढाना कार्यालय पर जबरदस्त नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री विक्रम ¨सह ने बताया कि सोमवार से देश भर में लगभग 90 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने उपभोक्ता व कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन से कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की मांग की। जिससे दूरसंचार सेवाएं भी प्रभावित रही। धरना प्रदर्शन करने वालों में राजेश सैनी, रामदयाल, धर्मपाल, अमीर राय, टीटू, रामपाल, गीतम, राजू, अजय पंवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी