अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ट्रैक्टर चोर दबोचे

जानसठ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ट्रैक्टर चोरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर पांच ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चोरी कर दूसरे राज्यों के ट्रैक्टरों की आरसी स्कैन कर चेसिस नंबर बदलकर उन्हें किसानों को बेच देते थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:39 PM (IST)
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ट्रैक्टर चोर दबोचे
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ट्रैक्टर चोर दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन । जानसठ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ट्रैक्टर चोरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर पांच ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चोरी कर दूसरे राज्यों के ट्रैक्टरों की आरसी स्कैन कर चेसिस नंबर बदलकर उन्हें किसानों को बेच देते थे।

शनिवार को दोपहर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस खतौली मीरापुर मार्ग पर नए गांव के पास चेकिग कर रही थी। तभी उन्हें एक ट्रैक्टर पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार होने लगे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में बताया कि वह ट्रैक्टर चोर हैं और यह ट्रैक्टर चोरी का है। उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद असलम पुत्र सज्जाद निवासी गौसपुर मिलक थाना डिडौली जनपद अमरोहा, फरमान पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव नंगलामल थाना मुंडाली जनपद मेरठ व कादिर पुत्र मुबारिक निवासी गांव नंगला रियावली थाना रतनपुरी के रूप में बताई है। बताया कि वह हापुड़ के गांव रझैटी के जराफत व अमरोहा के भूरा से चोरी के ट्रैक्टर खरीद कर लाते थे। उसके बाद वह किसी अन्य राज्य के किसान के ट्रैक्टर की आरसी स्कैन कराकर उसके नंबरों को बदल देते थे। इतना ही नहीं वह ट्रैक्टर के चेसिस नंबर भी आरसी के अनुसार कर देते थे। जिससे किसी को कोई शक न हो सके। उन ट्रैक्टरों को वह किसानों को कम दाम में बेच देते थे। सीओ ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर पांच ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद कर लिए है। जिसमें से दो पर अरुणाचल प्रदेश की आरसी लगी हुई है। जबकि दो ऐसे ट्रैक्टर भी बरामद किए है जिन पर आरसी यूपी की है। आरसी मालिकों के पास अपने ट्रैक्टर चल रहे है। बदमाशों ने करीब तीस ट्रैक्टर को इसी तरह से आरसी बदलकर बेचना स्वीकार किया है। सीओ ने बताया कि मामले में पूरी तरह जांच की जा रही है। शीघ्र ही और अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कई ट्रैक्टरों की बरामदगी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी