पेट्रोल पंप से 27 हजार लूटे, पुलिस ने की कांबिंग

-दो बाइको पर सवार होकर आए थे बदमाश -पंप सेल्समैन व मैनेजर को किया आतंकित जागरण संवाददाता मुजफ्फरनगर दो बाइको पर सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन व मैनेजर को हथियारों के बल पर आतंकित कर हजारों रुपये लूट लिये। बदमाश नगदी लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:31 AM (IST)
पेट्रोल पंप से 27 हजार लूटे, पुलिस ने की कांबिंग
पेट्रोल पंप से 27 हजार लूटे, पुलिस ने की कांबिंग

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन व मैनेजर को हथियारों के बल पर आतंकित कर हजारों रुपये लूट लिए। बदमाश नगदी लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर दीपचंद-बीनीचंद नाम से पेट्रोल पंप है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप सेल्समैन रविंद्र कुमार व मैनेजर देवेंद्र आफिस में बैठे थे। तभी दो बाइकों पर चार लोग पेट्रोल पंप पर दाखिल हुए। सेल्समैन रविंद्र कुमार ने बताया कि बाइकों से उतरकर चार लोग उनके आफिस में घुस आए। बताया कि तीन बदमाशों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था, जबकि एक हेलमेट लगाए था। बताया कि चारों बदमाशों के हाथ में तमंचे थे। चारों ने बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए तमंचे उनके सीने पर रख दिए। आरोप है कि बदमाश गल्ले में रखे करीब 27 हजार रुपये लूटकर ले गए। जाते समय किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद रविंद्र की सूचना पर डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली संजीव कुमार भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी भागदौड़ की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। रविंद्र के अनुसार घटना के बाद उसने कोतवाली पहुंच अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इन्होंने कहा.

पेट्रोल पंप से पांच हजार रुपये ले जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस शीघ्र ही बदमाशों को दबोच लेगी।

-संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, नई मंडी कोतवाली।

chat bot
आपका साथी