दिव्या का जूनियर एशिया चैंपियनशिप में चयन

मुजफ्फरनगर : जिले की महिला मल्ल दिव्या सैन का जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया। लखनऊ में चल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:08 AM (IST)
दिव्या का जूनियर एशिया चैंपियनशिप में चयन

मुजफ्फरनगर : जिले की महिला मल्ल दिव्या सैन का जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया। लखनऊ में चल रहे कैंप में हरियाणा की नीना को हराकर 67 किलोग्राम भार वर्ग में उसका चयन हुआ। जूनियर एशिया चैंपियनशिप आगामी 31 मई से पांच जून तक फिलीपींस में होगी। दिव्या की इस सफलता पर जिले के कुश्ती प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

दिव्या सैन मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान की रहने वाली है। दिल्ली में रहकर वह नोएडा के एक कालेज में बीपीएड की पढ़ाई कर रही है। 11 अप्रैल से वह लखनऊ में कैंप कर रही थी। शुक्रवार को लखनऊ में जूनियर एशिया चैंपियनशिप के चयन के लिए कुश्तियां हुई। सेमीफाइनल कुश्ती में दिव्या ने गुजरात की खुशबू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरियाणा की नीना को हरा दिया। दिव्या का चयन 67 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए हो गया। यह प्रतियोगिता आगामी 31 मई से पांच जून तक फिलीपींस में होगी।

दिव्या अब तक नौ बार विदेशों में प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी