शादी में छेड़छाड़ के विरोध में संघर्ष, आठ घायल

खतौली : ग्रामीण भूड़ के मोहल्ला इस्लामाबाद में शादी समारोह के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर रविवार दे

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 12:04 AM (IST)
शादी में छेड़छाड़ के विरोध में संघर्ष, आठ घायल

खतौली : ग्रामीण भूड़ के मोहल्ला इस्लामाबाद में शादी समारोह के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर रविवार देर शाम दो गुटों में संघर्ष हो गया। धारदार हथियारों व डंडों के हमले में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक घायल को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

इस्लामाबाद में रविवार को सलीम के यहां विवाह समारोह था। बरात गांव शेखपुरा से आई थी। खाने पर मोहल्ले के लोग भी आए हुए थे। बरात में एक युवक ने लड़की से छेड़छाड़ की। इसको लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने समझाकर उस समय मामला शांत करा दिया। सलीम पक्ष का आरोप है कि बरात जाने के बाद देर शाम उनके घर पर करीब एक दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया। गाली-गलौज कर धारदार हथियारों व डंडों से हमला और पथराव किया गया। इसमें मंजूर, यामीन, जावेद, असद, जाहिद, जाकिर व हामिद लहूलुहान हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जाहिद को गंभीर हालत में चलते जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली पर घटना की तहरीर दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी