शिविर में 180 दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण

खतौली (मुजफ्फरनगर) : शुक्रवार को राजाराम मंडी में श्रम विभाग के शिविर में 180 दुकानों के लाइसेंस नव

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 08:33 PM (IST)
शिविर में 180 दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण

खतौली (मुजफ्फरनगर) : शुक्रवार को राजाराम मंडी में श्रम विभाग के शिविर में 180 दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण किया गया व तीन नये लाइसेंस जारी किए गए। कैंप में व्यापारियों की भीड़ रही।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी केके मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी नेता राजेश जैन के प्रतिष्ठान आयोजित शिविर में विभाग के कर्मी शाहिद व नरेश आदि ने तीन नई दुकानों के लाइसेंस बनाए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि 180 दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया। लाइसेंस की समय अवधि पूरी होने के बाद कार्रवाई से बचने को दुकानदारों की कैंप में भीड़ लगी रही। श्रम विभाग का कार्यालय बरसों पहले खतौली से मुजफ्फनगर शिफ्ट हो गया था। जिस कारण श्रम विभाग संबंधी कार्य के लिए अब व्यापारियों को मुजफ्फरनगर जाना पड़ता है, जिससे उनका काम प्रभावित होता है। व्यापारियों की सुविधा के लिए कैम्प आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी