150 बीघा की झील पर मिला भू माफियों का कब्जा

मीरापुर (मुजफ्फरनगर) : रामराज क्षेत्र में भू माफिया की करतूत दिनों-दिन उजागर होती जा रही है। शनिवार

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 08:47 PM (IST)
150 बीघा की झील पर मिला भू माफियों का कब्जा

मीरापुर (मुजफ्फरनगर) : रामराज क्षेत्र में भू माफिया की करतूत दिनों-दिन उजागर होती जा रही है। शनिवार को प्रशासन की टीम को रामराज के समाना गांव में करीब 150 बीघा की झील पर कब्जा मिला। टीम ने झील पर कब्जाधारियों के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

पूर्व लेखपाल शिव कुमार व सस्पेंड लेखपाल जयभगवान के काले करनामों का चिट्ठा जांचने शनिवार को एडीएम के आदेश पर एसडीएम उमेश कुमार मिश्र, सीओ मुकेश चंद्र मिश्र मय फोर्स के रामराज खादर के समाना गांव के जंगल में पहुंचे। हालांकि टीम ने यहां भूमि की पैमाईश आदि तो नहीं की लेकिन करीब 150 बीघा की झील के कुछ हिस्से पर भू माफियों ने गन्ने की फसल उगाकर कब्जा किया हुआ है। एसडीएम उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने समाना के ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। उन्होंने उक्त झील पर भू माफियों का कब्जा बताते हुए रविवार या सोमवार को पैमाईश करके कार्रवाई की बात कही है। बताया कि शाम होने के कारण झील की पैमाईश नहीं कर सके थे।

chat bot
आपका साथी