आगजनी में एक-एक करोड़ मुआवजा दे सरकार: विनीत शारदा

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 02:26 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 02:26 AM (IST)
आगजनी में एक-एक करोड़ मुआवजा दे सरकार: विनीत शारदा

मुजफ्फरनगर: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि सहारनपुर में प्रदेश सरकार के इशारे पर सिख समाज के दुकानदारों पर जुल्म ढाया गया। शोरूम जला दिए गए। कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक दुकानदारों को एक-एक करोड़ रुपये और मृतक व्यापारी को 50 लाख रुपये मुआवजा दे।

मेरठ से सहारनपुर जा रहे व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में कहा कि सहारनपुर में सिख समाज पर बड़ा जुल्म हुआ है। कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, टायर आदि के बड़े-बड़े सैकड़ों शोरूम जला दिए गए। दंगे में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई, जबकि कई व्यापारी गायब हैं। सहारनपुर में 100 करोड़ से अधिक के नुकसान का आंकलन है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिख व पंजाबी समाज के लोगों की लड़ाई लड़ेगी। जरूरत पड़ने पर वह ईद बाद खुद धरने पर बैठेंगे और पार्टी सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक पीड़ित दुकानदारों को एक-एक करोड़ और मृतक व्यापारी के परिजनों को 50 लाख रुपये बतौर मुआवजा दे। कहा कि प्रदेश सरकार की वजह से मुजफ्फरनगर, कांठ व सहारनपुर की घटना घटित हुई है। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां की बयानबाजी निंदनीय है।

इस मौके पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कपिलदेव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रमोद मित्तल, प्रवीण शर्मा, भूषण सिंह, डा. देशबंधु तोमर, विजय सैनी, कमलकांत एड., अशोक पुंडीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी