मुठभेड़ में 10 हजारी बदमाश धर दबोचा

पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का ईनामी बदमाश घायल हो गया जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइकएक तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 10:04 PM (IST)
मुठभेड़ में 10 हजारी बदमाश धर दबोचा
मुठभेड़ में 10 हजारी बदमाश धर दबोचा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ विज्ञाना मार्ग पर बाइक सवारों का पीछा किया तो बदमाश जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस ने विज्ञाना रोड़ पर रजवाहे की पुलिया पर बदमाशों को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की फायरिग में सिपाही सतीश कुमार हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को दबोच लिया गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रिजवान पुत्र फरमूद निवासी गांव जौला बताया। पुलिस के अनुसार रिजवान पर लूट, चोरी डकैती आदि के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, दो जिदा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश व सिपाही को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि घायल बदमाश 10 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर है। तमंचा सप्लायर होने के साथ साथ वह तमंचा फैक्ट्री भी चलाता था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस फरार हुए दो बदमाशों की तलाश में कांबिग कर रही थी।

chat bot
आपका साथी