BSNL के लैंडलाइन नंबर को मोबाइल की तरह कर सकेंगे प्रयोग, वाट्सएप भी चलेगा, जानें कैसे

Use BSNL Landline Number as Mobile मुरादाबाद टेलीफोन जिला अब पूरी तरह से थर्ड जनरेशन संचार क्षेत्र बन गया है। इसके बाद एक ही एक्सचेंज से ब्राड बैंड व टेलीफोन का कनेक्शन दिया जाए रहेे हैंं जिससे इंटरनेट की सेवा में सुधार हुआ है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:40 PM (IST)
BSNL के लैंडलाइन नंबर को मोबाइल की तरह कर सकेंगे प्रयोग, वाट्सएप भी चलेगा, जानें कैसे
टेलीफोन जिला बन गया संचार क्षेत्र का थर्ड जनरेशन

मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। Use BSNL Landline Number as Mobile : मुरादाबाद टेलीफोन जिला अब पूरी तरह से थर्ड जनरेशन संचार क्षेत्र बन गया है। इसके बाद एक ही एक्सचेंज से ब्राड बैंड व टेलीफोन का कनेक्शन दिया जाए रहेे हैंं, जिससे इंटरनेट की सेवा में सुधार हुआ है। अब बिना टेलीफोन नंबर बदले आप्टिकल फाइबर का कनेक्शन मिल जाएगा। अगले चरण में लैंडलाइन में वाट्सएप जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। मोबाइल संचार क्रांति आने के बाद टेलीफोन की मांग काफी कम हुई है। लेकिन टेलीफोन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट का कनेक्शन दिया जाता है। जिससे लैंडलाइन की मांग अभी बरकरार है।

कुछ माह तक जिले में पुराने सिस्टम का ओसीबी, सी डाट व आरएलयू माडल का टेलीफोन एक्सप्रेस लगा हुआ था। जिसके द्वारा केवल टेलीफोन का कनेक्शन दिया जाता है, ब्राड बैंड का कनेक्शन देने के लिए अलग एक्सचेंज स्थापित किया जाता था। बाधा रहित इंटरनेट के लिए आप्टिकल फाइबर पर इंटरनेट का कनेक्शन दिया जाता है। जिसकी मांग सबसे अधिक है। इसके लिए भी अलग एक्सचेंज होता है। संचार क्रांति के बाद लैंडलाइन में बदलाव किया जा रहा है। जिसे थर्ड जनरेशन नाम दिया गया है। जिसका संचालन चंडीगढ़ स्थित मुख्य सर्वर द्वारा किया जाता है।

एक एक्सचेंज में ही सारी सुविधा उपलब्ध है। मुरादाबाद टेलीफोन जिले के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल जिले से पुराने एक्सचेंज हटाकर थर्ड जनरेशन एक्सचेंज स्थापित किए गए हैं। थर्ड जनरेशन स्थापित होने के बाद टेलीफोन जिले के लैंडलाइन को आधुनिक सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैंं। जिससे इंटरनेट की गति बढ़ गई है। अब पुराने टेलीफोन नंबर पर आप्टिकल फाइबर कनेक्शन लिया जा सकता है। थर्ड जनरेशन एक्सचेंज को उच्चीकृत करने की सुविधा है, जिसे धीरे-धीरे उच्चीकृत किया जाना प्रस्तावित है।

जिसमें लैंडलाइन से वाट्सएप का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा लैंडलाइन नंबर को मोबाइल नंबर तक बनाया जा सकता है। बीएसएनएल उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि जिले के सभी पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के स्थान पर थर्ड जनरेशन एक्सचेंज लगाया गया है। इसके बाद एक एक्सचेंज से कई सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। नये एक्सचेंज जैसे जैसे उच्चीकृत होंगे,वैसे उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी