भारोत्तोलन में छाई बल्देव कालेज की खिलाड़ी

मुरादाबाद : शुक्रवार को केजीके इंटर कालेज में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 02:13 AM (IST)
भारोत्तोलन में छाई बल्देव कालेज की खिलाड़ी
भारोत्तोलन में छाई बल्देव कालेज की खिलाड़ी

मुरादाबाद : शुक्रवार को केजीके इंटर कालेज में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में दमखम दिखाया। बालिकाओं में बल्देव आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया। बालकों में दयानंद इंटर कालेज कांठ के खिलाड़ी ने अलग-अलग भार में अपनी ताकत दिखाई। बालिकाओं में बल्देव कालेज की 48 किग्रा भार में इरम परवीन प्रथम व रवीना द्वितीय रहीं। इस कालेज की इकरा अंसारी व अदीबा खान भी प्रथम व द्वितीय रहीं।

बालकों में दयानंद इंटर कालेज कांठ के खिलाड़ियों कुलदीप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, रवि कांत यादव हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतियोगिता में केजीके कालेज, आकांक्षा विद्या पीठ, डीएसएम कांठ, जीजी ¨हदू कालेज, पारकर कालेज, रामपाल सिंह कालेज ठाकुरद्वारा, राम कुमार कालेज ठाकुरद्वारा, किसान इंटर कालेज जहांगीरपुर, हैविट मुस्लिम कालेज ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ केजीके कालेज प्रधानाचार्य डॉ.रामअवतार शर्मा ने किया। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक में सर्वेश सिंह, अवनीश, नीरू, काजल कश्यप, त्रिवेंद्र रहे। सतेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, पुष्पेश मिश्रा, राजेश बाबू रस्तोगी, बंश बहादुर, कुलदीप सिंह, पदम सिंह, निशांत दास, वीर सिंह, मंजू मिश्रा, अंजना का सहयोग रहा।

----

भारोत्तोलन के परिणाम

बालिका जूनियर 48 किग्रा भार

इरम परवीन प्रथम

रवीना द्वितीय

इकरा अंसारी प्रथम

अदीबा खान द्वितीय

58 किग्रा भार

अलीशा प्रथम

---------

बालिका सीनियर 48 किग्रा भार

रुबी प्रथम

सवाना अफसार द्वितीय

58 किग्रा भार

राखी प्रथम

--------

बालक वर्ग जूनियर 50 किग्रा

शिव लाल प्रथम

ब्रजेश कश्यप द्वितीय

56 किग्रा

कुलदीप सिंह प्रथम

आदित्य चौधरी द्वितीय

------

62 किग्रा

आदित्य प्रताप सिंह प्रथम

नकुल सिंह द्वितीय

69 किग्रा

हर्ष विश्नोई प्रथम

77 किग्रा

रियासुद्दीन प्रथम

पुनीत कुमार द्वितीय

94 किग्रा भार

अर्जुन चौधरी

---------

बालक वर्ग सीनियर

56 किग्रा

मुहम्मद सादाब प्रथम

अशरफ अहमद द्वितीय

62 किग्रा

रविकांत यादव प्रथम

विशाल राणा द्वितीय

69 किग्रा

असीम शर्मा प्रथम

राहुल कुमार द्वितीय

77 किग्रा

रोहित तिवारी प्रथम

हार्दिक द्वितीय

85 किग्रा

पुलकित सिंह प्रथम

chat bot
आपका साथी