परिवार की पिटाई से ज्यादा पीड़ा दे रही पुलिस की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कटघर के दस सराय में सरेआम प्रेमिका की पिटाई कर बाल काटने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 02:00 AM (IST)
परिवार की पिटाई से ज्यादा पीड़ा दे रही पुलिस की कार्रवाई
परिवार की पिटाई से ज्यादा पीड़ा दे रही पुलिस की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

कटघर के दस सराय में सरेआम प्रेमिका की पिटाई कर बाल काटने के मामले में कार्रवाई के बजाए पुलिस समझौते का दबाव बना रही है। दिनभर मझोला की जयंतीपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पीड़िता के घर पहुंचकर समझौते के लिए कागज पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास करते रहे। पीड़िता के इन्कार करने पर वापस लौटे और चौकी से फोन पर प्रेमी की दुकान बंद कराने की धमकी तक दे डाली।

कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय निवासी युवती का एक साल पहले शिवनगर के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। 24 अक्टूबर को अमरोहा स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से दोनों ने शादी कर ली। हाल में दोनों शिवनगर में रह रहे हैं, जबकि प्रेमी जयंतीपुर में दुकान करता है। 18 दिसंबर को प्रेमिका अपनी सास और जेठ के साथ प्रथमा बैंक से रकम निकालने गई तो पिता ने भाई के साथ मिलकर पिटाई करने के साथ बाल काट दिए। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत की, जिस पर मझोला पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। रविवार को जयंतीपुर चौकी से कुछ पुलिसकर्मी पीड़िता के घर पर पहुंचे, जो शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज करने के बजाए समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे। समझौता करने से इन्कार कर दिया तो देख लेने तक की धमकी दी गई। महिला के पति का कहना है कि बबलू नाम के युवक ने उन्हें काल कर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात कराई, जिसमें खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले ने कहा कि समझौता नहीं किया तो तुम्हारी दुकान बंद करा देंगे। पुलिस की कार्रवाई से परेशान पीड़ित पक्ष ने धमकी भरी कॉल की ऑडियो रिकार्डिग अफसरों के सामने पेश करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि सरेआम पिटाई कर बाल काटने की घटना से उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ऐसे में कदापि समझौता नहीं करेंगे।

----------------

वर्जन

युवती की पिटाई कर बाल काटने की घटना में मझोला पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। यदि पुलिसकर्मी फोन पर धमकी दे रहे हैं, तो पीड़ित की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-ओंकार सिंह, डीआइजी रेंज।

chat bot
आपका साथी