इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : जिला अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक युवती के परिजनो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Sep 2017 02:31 AM (IST) Updated:Fri, 22 Sep 2017 02:31 AM (IST)
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : जिला अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। हंगामा बढ़ता देख सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। देर रात तक न परिजनों ने कोई तहरीर दी और न ही अस्पताल प्रशासन ने।

चौधरपुर निवासी बाबू की बेटी जास्मीन (17) की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उसे घबराहट हो रही थी। हालत अधिक गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चूंकि आपातकालीन कक्ष दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहा है इसलिए जास्मीन को इलाज मिलने में देरी हो गई। उसकी हालत भी खराब होती जा रही थी। नाराज परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई। अस्पताल कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो परिजन उन पर भी भड़क गए। मौके पर पहुंची पीआरवी ने लोगों को शांत कराया। अक्सर अस्पताल में इलाज में लापरवाही तो कभी अन्य मामलों को लेकर हंगामा होता रहता है।

chat bot
आपका साथी