सोने की कीमतों में उछाल, घटी खरीदारी

मुरादाबाद : सऊदी अरब में टैक्स लगने से 98 फीसद सोना महंगा हो गया है लेकिनबाजार में हॉलमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 02:22 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 02:22 AM (IST)
सोने की कीमतों में उछाल, घटी खरीदारी
सोने की कीमतों में उछाल, घटी खरीदारी

मुरादाबाद :

सऊदी अरब में टैक्स लगने से 98 फीसद सोना महंगा हो गया है लेकिनबाजार में हॉलमार्क का प्रचलन बढ़ने से इसका असर यहां ज्यादा नहीं दिख रहा है। फिलहाल इस समय सोने के दाम 30 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। इसके चलते सराफा बाजार में ग्राहक कम ही पहुंच रहे हैं। पिछले सप्ताह सोने का भाव 27 हजार रुपये प्रति दस ग्राम सोने के हिसाब से बेचा जा रहा था। सोने के भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस वजह से ग्राहक भी बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं।

सराफा कारोबारी और उनका स्टाफ भी सुबह दस बजे से शाम तक अपने-अपने शोरूम पर रहता है। इन दिनों ठंड और सोने के दाम को लेकर ग्राहक बाजार में नहीं पहुंच रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ठंड कम होने के बाद बाजार में कुछ तेजी आएगी।

---

वर्जन कोट :::

अब सभी जगह हॉलमार्क ज्वैलरी की व्यवस्था है। इसमें किसी तरह के सोचने वाली बात नहीं है। कहीं से भी सोना खरीदें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष सराफा बाजार गंज

--

लोग एक्साइज डयूटी बचाने के लिए विदेशों से सोना खरीदकर लाते थे और बेच देते थे। अब ऐसा नहीं है। सब जगह टैक्स देकर ही सोना खरीदा जा सकता है।

संजय अग्रवाल, सर्राफ

--

सोने के दाम सात दिन में एक से दो हजार तक बढ़ गए हैं। अमेरिका द्वारा युद्ध की बात करने पर सोने के दाम में उछाल आया है।

पवन रस्तोगी, सर्राफ

--

कुछ दिन पहले सोने के दाम 27 हजार के करीब थे। अब 30 हजार 800 प्रति दस ग्राम पर सोना पहुंच गया है। बहरहाल बाजार में खरीदार नहीं हैं।

संजीव अग्रवाल, सर्राफ

chat bot
आपका साथी