कॉल सेंटर से 21 दिन में 15 किसानों ने ली जानकारी

मुरादाबाद :ऋणमोचक योजना को लेकर किसानों को जानकारी देने के लिए शासन के निर्देश पर अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Aug 2017 02:27 AM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 02:27 AM (IST)
कॉल सेंटर से 21 दिन में 15 किसानों ने ली जानकारी
कॉल सेंटर से 21 दिन में 15 किसानों ने ली जानकारी

मुरादाबाद :ऋणमोचक योजना को लेकर किसानों को जानकारी देने के लिए शासन के निर्देश पर अलग से कॉल सेंटर खोलने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कॉल सेंटरों की कार्यप्रणाली पर खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही सवाल खड़े दिए थे। उन्होंने निर्देश दिए थे कि कॉल सेंटरों पर ऐसे जानकार व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए, जो किसानों को अच्छी तरह से योजना के बारे में जानकारी दे सकें। जनपद में कॉल सेंटर को लेकर किसानों के पास कोई जानकारी नहीं है। शायद इसी के चलते ऋणमोचक कॉल सेंटर में बीते 21 दिनों में केवल 15 किसानों ने फोन करके जानकारी मांगी। हालांकि जिला प्रशासन के अफसर अपनी ओर से पुख्ता तैयारियां होने की बात कह रहे हैं। कॉल सेंटर में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहे है। आगामी सात अगस्त तक ऋणमोचक योजना के तहत चयनित किए गए लगभग चौदह हजार किसानों का सत्यापन होना है। यह पूरा सत्यापन भी 21 बिंदुओं पर आधारित है। इसमें कड़ी शर्तो के चलते किसान भी सरकार से काफी नाराज है। भारतीय किसान यूनियन के नेता महेन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया है। कर्जमाफी को लेकर सरकार ने इतनी शर्ते लगा दी हैं कि किसान को इस योजना का फायदा ही नहीं मिल पाएगा। कॉल सेंटर को लेकर किसी भी किसान के पास कोई जानकारी नहीं है।

........................

वर्जन---

ऋणमोचक योजना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। जो लाभार्थी हैं। उन्हें जरूर लाभ मिलेगा। कॉल सेंटर में जो भी किसान फोन कर रहे हैं। उन्हें जानकारी प्रदान की जा रही है। योजना के प्रथम चरण में चयनित किसानों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी