ओवरटेक कर रोकी बाइक, ताना तमंचा और लूट लिए 50 हजार

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यवसाई को चाकू मारकर पचास हजार की नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 08:15 PM (IST)
ओवरटेक कर रोकी बाइक, ताना तमंचा और लूट लिए 50 हजार
ओवरटेक कर रोकी बाइक, ताना तमंचा और लूट लिए 50 हजार

मुरादाबाद : बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यवसाई को चाकू मारकर पचास हजार की नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है पूरा मामला

भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी शादाब अली (35) पुत्र जहीर आलम निवासी जटपुरा डिलारी का पीछा करते हुए गुलड़िया व बिलारी दोराहे के बीच ओवरटेक कर रोक लिया और उसपर तमंचा तानते हुए नकदी निकालने को कहा। शादाब ने बदमाशों को नकदी देने से मना किया और विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और पचास हजार की नकदी लूट ली। घटना गुलड़िया व बिलारी दोराहे के बीच पूर्वाह्न करीब 11.20 की है। व्यवसाई के हाथ व पैर में चाकू लगा है। वारदात अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे सफेद अपाचे बाइक से फरार हो गए।

भोजपुर में भी दिनदहाड़े पांच हजार रुपये लूटे

भोजपुर में दिन दहाड़े स्टेशनरी दुकानदार शादाब अली से बदमाशों ने पांच हजार रुपये लूट लिए। यह वारदात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। पिछले एक माह में हुई लूटपाट की घटनाएं बयां कर रही है कि लुटेरों के लिए देहात की सड़के सॉफ्ट टार्गेट बन चुकी हैं, जिन पर दिन दहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। देहात में तैनात थाना प्रभारी भी घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के बजाए, अफसरों से घटना को छिपाने में जुट जाते है। दुकानदार से हुई पांच हजार की लूट को भी लूट के प्रयास की संज्ञा देकर बदमाशों के दुस्साहस को बढ़ावा दिया जा रहा है। हालांकि कप्तान दावा कर रहे है कि लूट के पर्दाफाश को क्राइम ब्रांच से लेकर स्थानीय पुलिस की टीमों को लगाया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश भी आसपास गांव से जुड़े हुए है।

chat bot
आपका साथी