अपरिचित युवती करती है वीडियो कॉल, बातों में उलझाती है, फ‍िर ठग लेती है, रहें सावधान

साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं लिहाजा बेहद सावधानी बरतें। अनजान वीडियो काल से सचेत रहें।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:45 AM (IST)
अपरिचित युवती करती है वीडियो कॉल, बातों में उलझाती है, फ‍िर ठग लेती है, रहें सावधान
अपरिचित युवती करती है वीडियो कॉल, बातों में उलझाती है, फ‍िर ठग लेती है, रहें सावधान

मुरादाबाद। गुरुवार को मुरादाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने पाकबड़ा थाना क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के दौरान बताईं।

कोआर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर साइबर क्राइम टीम ने बताया कि अनजान लोगों से चैटिंग व वीडियो कॉल पर बात करना खतरे से खाली नहीं है। अपरिचित युवती का मैसेज या काल आने पर सतर्क हो जाएं। वीडियो कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति का फोटो मॉर्फ कर जालसाज उसे भी न्यूड कर सकते हैं। जालसाज युवतियों के चंगुल में फंसा व्यक्ति अपनी लोक लाज व प्रतिष्ठा बचाने के लिए बगैर बताए रकम ठगों के खाते में जमा कर देते हैं। यहां तक कि एक मुश्त रकम जमा न करने की स्थिति में लोग किस्तों में रकम खाते में डाल रहे हैं। टीम ने रतनपुर कला, इतवार का बाजार, बकैनिया चौराहा, हासमपुर चौराहा, बिंगरपुर रोड, सीएनजी पम्प आदि स्थानों पर जनचौपाल लगाकर जनता को जागरूक किया ।

पल भर में खाते से गायब हो सकती है रकम

आपकी जरा सी असावधानी आपको बड़े खतरे में डाल सकती है। अनजान काल या वीडियो काल से दूर रहें। किसी भी तरह की ठगी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की बैठक आज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे जिले के करीब डेढ़ सौ ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की बैठक होगी। साइबर एक्सपर्ट सेवा केंद्र संचालकों को न सिर्फ साइबर ठगी के विविध रूपों से अवगत कराएंगे। बल्कि इससे बचाव का तरीका भी बताया जाएगा। इससे केंद्र संचालक उपभोक्ताओं के मददगार की भूमिका निभाकर जागरूकता अभियान को और ऊंचाई तक पहुंचा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी