Top Moradabad News of the day 4 july 2019, पीतल नगरी में उद्योगों की धुंधली हो रही चमक, जानिए क्यों, खून की उल्टियों से भी नहीं पसीजा चिकित्सक का दिल, जिला अस्पताल का हाल, मुरादाबाद में सौ करोड़ का नहीं मिल रहा हिसाब, 18 पंचायत सचिवों को नोटिस, यूपी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था : बच्चे बिना बिजली व सीट-बेंच के पढऩे पर मजबूर, रामपुर में सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत, पत्‍नी घायल

शाम पांच बजे तक की टॉप फाइव खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 05:06 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 4 july 2019, पीतल नगरी में उद्योगों की धुंधली हो रही चमक, जानिए क्यों, खून की उल्टियों से भी नहीं पसीजा चिकित्सक का दिल, जिला अस्पताल का हाल, मुरादाबाद में सौ करोड़ का नहीं मिल रहा हिसाब, 18 पंचायत सचिवों को नोटिस, यूपी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था : बच्चे बिना बिजली व सीट-बेंच के पढऩे पर मजबूर, रामपुर में सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत, पत्‍नी घायल
Top Moradabad News of the day 4 july 2019, पीतल नगरी में उद्योगों की धुंधली हो रही चमक, जानिए क्यों, खून की उल्टियों से भी नहीं पसीजा चिकित्सक का दिल, जिला अस्पताल का हाल, मुरादाबाद में सौ करोड़ का नहीं मिल रहा हिसाब, 18 पंचायत सचिवों को नोटिस, यूपी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था : बच्चे बिना बिजली व सीट-बेंच के पढऩे पर मजबूर, रामपुर में सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत, पत्‍नी घायल

 मुरादाबाद।  Top Moradabad News of the day 4 july 2019 शाम पांच बजे तक की टॉप फाइव खबरें एक नजर में     

पीतल नगरी में उद्योगों की धुंधली हो रही चमक, जानिए क्यों

नोटबंदी के बाद से देश की अर्थ व्यवस्था को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जब पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी,उस समय भी भारत की अर्थ व्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ा था। कुछ आंकड़ों पर गौर करें तो यह जरूर है कि बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया, लेकिन इन योजनाओं का धरातल में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार ने लखनऊ के साथ ही कई जनपदों में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था। 

 खून की उल्टियों से भी नहीं पसीजा चिकित्सक का दिल, जिला अस्पताल का हाल

 टीबी की बीमारी है या कोई और बात। अभी ये क्लीयर नहीं है, लेकिन 11 वर्षीय मुहम्मद आमिर को खून की उल्टियां हो रही है। इकलौता कमाने वाला ही बीमार है तो परिवार के लोगों के सामने रोने के सिवा कुछ नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों पर इसका कोई असर नहीं है। 

मुरादाबाद में सौ करोड़ का नहीं मिल रहा हिसाब, 18 पंचायत सचिवों को नोटिस

 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का कोई हिसाब ही नहीं है। पंचायती राज विभाग के पास ग्राम पंचायतों में खर्च हुए सौ करोड़ के खर्च का उपभोग प्रमाण मौजूद नहीं है। इससे बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के लिए आवंटित धन के बंदरबाट करने की बू आ रही है। जिले के 18 पंचायत सचिवों ने अपने-अपने अधीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर कितना खर्च किया है इसे बताने से परहेज कर रहे हैं।

यूपी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था : बच्चे बिना बिजली व सीट-बेंच के पढऩे पर मजबूर

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शैक्षिक सत्र शुरू होने के पांच दिन पहले स्कूल में शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के वहां की खराब व्यवस्था परखने का निर्देश देने के बाद भी हालात नियंत्रण से बाहर हैं। एक जुलाई से स्कूल खुलने से पहले ही अध्यापक व कर्मचारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने में भले ही लग गए, लेकिन काम कुछ भी नहीं हो पाया। बच्चे आज भी जमीन पर बैठककर बिना पंखा भयंकर गर्मी व उमस में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। 

रामपुर में सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत, पत्‍नी घायल

 सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत हो गई, जबकि पत्‍नी घायल हो गई। हादसा मिलक क्षेत्र के ग्राम तिराह के पास बिलासपुर मार्ग पर बुधवार रात हुआ। क्षेत्र के ग्राम ऐमी निवासी हजारीलाल जनपद अमरोहा में पुलिस विभाग में ड्राइवर थे। रात दस बजे वह गांव से अपनी ससुराल ग्राम नगरिया, थाना मीरगंज,जनपद बरेली जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। 

chat bot
आपका साथी