Top Moradabad News of the day 3 september 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 3 september  2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 3 september 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 अमरोहा में पहले प्रेमी ने और फिर प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान

 अमरोहा में प्रेम प्रसंग का विरोध करने से नाराज एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहले प्रेमी फांसी पर झूला और फिर प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा तटबंध के नजदीकी गांव का है। गांव निवासी एक युवक का बिरादरी की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई। धीरे-धीरे दोनों के प्यार की चर्चा गांव में आम हुई तो परिवार के लोगों को प्रेम प्रसंग की कहानी नागवार गुजरने लगी। परिवार के लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। इश्क में अंधे हो चुके प्रेमी युगल ने इसे अड़ंगा मानते हुए दुनिया छोडऩे का मन बना लिया। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ को जालसाजों ने एक महीने में बदल दिया दूल्हा, जानिए कैसे 

 अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई घपलेबाजी में नया खुलासा हुआ है। जालसाजों ने न सिर्फ नाबालिग लड़कियों की शादी दर्शाकर पैसे हड़पे बल्कि योजना के तहत शादी होने के एक महीना बाद ही युवती का दूल्हा तक बदल दिया। जिस युवक के साथ शादी दर्शाकर धनराशि ली गई, उसके द्वारा सऊदी अरब से फोन पर तलाक देने का हवाला देते हुए दूसरे युवक से निकाह करा दिया। तलाक के नाम पर दूसरे मसलक के मौलाना से तलाकनामा भी तैयार करा लिया। इस सारे मामले में नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ ही कस्बे का एक निजी चिकित्सक भी शामिल है। मामला प्रकाश में आने के बाद जालसाजों में खलबली मची है। 

मकान तोडऩे में फंसे आजम खां और आले हसन, दो और मुकदमे दर्ज 

 मुहल्ला घोसियान सराय गेट में मकान तोडऩे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सपा सांसद आजम खां व पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज हुए हैं। ये मुकदमे कमर पुत्र बदलू और इरफान पुत्र शराफत अली की शिकायत पर हुए हैं। दोनों का आरोप है कि मुहल्ला घोसियान में वक्फ की जमीन यतीमखाना पर उनके मकान थे, जहां वे सालों से रह रहे थे। आरोप है कि 15 अक्टूबर 2016 की सुबह तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खां, सांसद के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र, वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार व 20-25 लोग जबरन घर में घुस गए। कहने लगे कि यह जगह आजम खां ने ले ली है।

बढ़ी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की मुश्किलें, वारंट जारी 

 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पत्नी हसीन जहां की ओर से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीडऩ के मुकदमे में कोलकाता की अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। इस पर उनके भाई हसीब अहमद का कहना है कि शमी को 15 दिन के भीतर पेश होने का आदेश अदालत ने दिया है। वेस्टइंडीज दौरे से लौटते ही शमी न्यायालय में हाजिर होंगे। हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं। इसके साथ ही फोन पर हुई बातचीत में शमी की पत्नी हसीन ने बताया कि शमी कानून को भी अपने सामने बौना समझते हैं। उन्होंने जमानत नहीं कराई है, लिहाजा अदालत ने वारंट जारी किया है। कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। वहां से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। 

 चूहे ने रेलवे लाइन के नीचे बना लिया था बिल, इसलिए धंसी ट्रैक के नीचे की मिट्टी

चूहे ने रेललाइन के नीचे बिल बना लिया था, इस वजह से बारिश के बाद चन्दौसी के पास रेललाइन के नीचे की मिïट्टी धंस गई थी। प्रशासन ने रेल लाइन पर निगरानी बढ़ा दी है। बाढ़ को देखते हुए पुलों पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। चन्दौसी और बहजोई स्टेशन के बीच बारिश के दौरान रविवार को रेल लाइन धंस गई थी। घटनास्थल पर बारिश के पानी के तेज बहाव के निशान नहीं थे। इसके बाद लाइन कैसे धंसी यह रहस्य बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी