दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक Rampur News

महिला ने साफ कह दिया कि पहले पति उसे ससुराल वापस बुलाकर ले जाएगा इसके बाद ही वह मुकदमा वापस लेगी। इस पर नाराज पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 09:05 AM (IST)
दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक Rampur News
दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक Rampur News

रामपुर, जेएनएन : केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अब दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा कराने पर नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। उसने पत्नी से मुकदमा वापस लेने को कहा था। तीन तलाक पीडि़त महिला ने पति समेत दो के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बेटी होने के बाद ससुरालियों का उत्पीडऩ और बढ़ गया

तीन तलाक का यह मामला गंज कोतवाली क्षेत्र का है। मुहल्ला चाह खजान खां पत्थरों का थम निवासी सद्दीक खां ने अपनी बेटी आसिया का निकाह 16 अक्टूबर 2016 को मुहल्ला झंडा हमाम वाली गली निवासी तमसील उल जमशेद से किया था। शादी में हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था। आरोप है कि पति और ससुराली दहेज से खुश नहीं थे। वे कम दहेज लाने का ताना देते थे। महिला अपना घर बचाने के लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही। इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी होने के बाद ससुरालियों का उत्पीडऩ और बढ़ गया।

फैसले को लेकर दोनों पक्षों की पंचायत हुई

ससुरालियों ने उसेे मारपीटकर घर से निकाल दिया। वह अपने मायके आकर रहने लगी। उसने दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। मुकदमा वापस लेने को ससुराली उस पर दबाव बना रहे थे। एक सप्ताह पहले महिला का पति और चचिया ससुर सईद नेता घर आए। फैसले को लेकर दोनों पक्षों की पंचायत हुई।

पंचायत में पति ने मुकदमा वापस लेने को कहा, लेकिन महिला ने साफ कह दिया कि पहले पति उसे ससुराल वापस बुलाकर ले जाएगा, इसके बाद ही वह मुकदमा वापस लेगी। इस पर नाराज पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। गंज कोतवाल नरेंद्र त्यागी ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति और चचिया ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी