लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी में दो राशन विक्रेता समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजा Rampur News

गंज कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई पूर्ति निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई थी रिपोर्ट। अन्य जगहों पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 11:28 AM (IST)
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी में दो राशन विक्रेता समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजा Rampur News
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी में दो राशन विक्रेता समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजा Rampur News

रामपुर,जेएनएन। लॉक डाउन में गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही मुहिम में भी राशन विक्रेता कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ऐसे राशन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब फिर दो राशन विक्रेताओं समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन्हें गंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने जिन तीन राशन विक्रेताओं को जेल भेजा है, उनमें मुहल्ला घेर तोंगा का जावेद सलामत, उसका बेटा फैज और मुहल्ला घेर खजान खां का शुएब आलम हैं। गंज कोतवाल रामवीर ङ्क्षसह यादव ने बताया कि तीनों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक सनत कुमार ङ्क्षसह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा कराया था। आरोप है कि तीनों उचित दर दुकान से अधिक मुनाफा कमाने के लिए सरकारी कोटे की राशन सामग्री की कालाबाजारी कर रहे थे। ऐसा करके वे आपदा राहत कार्य में बाधा उत्पन्न करे रहे थे। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी गंज कोतवाली पुलिस ने मुहल्ला कोतवालान के राशन विक्रेता मिसरुद्दीन और उसके बेटे शारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जबकि राशन विक्रेता फरार हो गया था। 

chat bot
आपका साथी