Bjili News: छापामार कार्रवाई में चोरी का नया पैटर्न देखकर अधिकारी हैरान; एक कटिया से 20 घर में जल रही बिजली

Moradabad News In Hindi बिजली के खंभे से कनेक्शन काटने के साथ छत पर भी जाकर देखेंगे तार। पेड़ की आड़ में एक तार से आर्मर्ड केबल में कट लगाकर चोरी की जा रही थी। उस केबल में 20 से अधिक कटिया डली हुई थीं। छापामारी की खबर पर सभी ने अपने-अपने तार खींच लिए थे। छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकी थी।

By Mehandi Hasan Edited By: Abhishek Saxena Publish:Mon, 06 May 2024 11:06 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2024 11:06 AM (IST)
Bjili News: छापामार कार्रवाई में चोरी का नया पैटर्न देखकर अधिकारी हैरान; एक कटिया से 20 घर में जल रही बिजली
Moradabad News: बिजली चोरी रोकने के लिए अधिकारी कर रहे हैं मंथन।

HighLights

  • आदर्श कालोनी में मोटे केबल से की जा रही थी चोरी
  • अब बिजली चोरी रोकने के नए तरीके पर अधिकारी कर रहे मंथन

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गर्मियां शुरू होने के साथ ही फीडरों पर लोड बढ़ने लगा है। निर्धारित लोड से अधिक होने पर अधिकारियों की नींद उड़ रही है। पिछले दिनों आदर्श कालोनी में हुई छापामार कार्रवाई में चोरी का नया पैटर्न नजर आया। यही हाल पुराने शहर के बिजली उपकेंद्रों के फीडरों पर भी है।

फीडर ओवरलोड होने पर ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। हालात यही रहे तो जून में इससे अधिक हालात खराब होंगे। बिजली उपकेंद्रों पर कटौती रात और सुबह में की जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब चेकिंग का भी नया तरीका निकाला है। जिस क्षेत्र में जाएंगे। वहां पुलिस के साथ कर्मचारी भी अधिक होंगे।

ड्रोन का भी होगा इस्तेमाल

जो मकानों की छतों की भी चेकिंग करें। इसमें ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे पता लग सके कि कितने लोग कटिया कनेक्शन डाले हुए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसको लेकर जल्द ही जांच शुरू कराई जाएगी। सबसे पहले वह फीडर होंगे जिनका लोड गर्मियां शुरू होने के साथ ही निर्धारित लोड से अधिक हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Agra: बच्चों के सामने मारपीट कर मुसीबत में फंसी सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक और टीचर; BSA ने लिया एक्शन, थाने में भी केस दर्ज

ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya: साल में सिर्फ एक बार ही चरण दर्शन देते हैं ठाकुरजी, इस बार बेशकीमती पोशाक धारण करेंगे बांकेबिहारी

बिजली चोरी करने के लिए लोग नया तरीका अपना रहे हैं। एक कटिया कनेक्शन से 20 लोगों ने अपने घरों में कनेक्शन जोड़ लिया था। अब इसकी रोकथाम के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है। इसमें सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आरके बंसल, मुख्य अभियंता

chat bot
आपका साथी