मुरादाबाद रेल मंडल में सिग्नल व्यवस्था समाप्त, सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर बढ़ी ट्रेनों की गत‍ि

अब पुराने सिग्नल की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है। सभी स्टेशनों पर कलर लाइट सिग्नल स‍िस्‍टम लगा दिया गया है। सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:51 AM (IST)
मुरादाबाद रेल मंडल में सिग्नल व्यवस्था समाप्त, सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर बढ़ी ट्रेनों की गत‍ि
मुरादाबाद रेल मंडल में सिग्नल व्यवस्था समाप्त, सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर बढ़ी ट्रेनों की गत‍ि

मुरादाबाद। मुरादाबाद रेल मंडल में अब पुराने सिग्नल की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है। सभी स्टेशनों पर कलर लाइट सिग्नल स‍िस्‍टम लगा दिया गया है। सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकांश स्टेशनों पर पुराने सिग्नल सिस्टम सेमाफोर को हटाकर कलर लाइट सिग्नल सिस्टम लगा द‍िया गया है। सीतापुर-बालामऊ-उन्नाव रेल मार्ग के स्टेशन पर पुराना सिस्टम लगा हुआ था। इस मार्ग पर पुराने सिस्टम को हटाकर कलर लाइट सिग्नल कर दिया गया है। इस मार्ग पर जर्जर व पुराने रेल लाइन व स्लीपर लगे हुए थे। इस मार्ग पर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती हैंं। इंजीनियरिंग विभाग ने रेललाइन की बदलने व ऊंचीकृत किया गया है। जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़कर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया क‍ि मुरादाबाद रेल मंडल से पूरी तरह से पुराने सिग्नल सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। सभी रेल मार्गों पर कलर लाइट सिग्नल कर दिया है। उन्नाव-सीतापुर रेल मार्ग पर गति बढ़ाकर 50 किलो मीटर प्रति घंटा हो गई है।

chat bot
आपका साथी